L19 DESK : बीजेपी विधायक विरंची नारायण ने अवैध खनन और परिवहन में शामिल व्यक्ति,पदाधिकारी पर कार्रवाई करने का मुद्दा उठाया। कहा साहेबगंज में 1000 करोड़ का खनन घोटाला हुआ है साथ ही ये सुरक्षा का भी मामला है । बीजेपी विधायक ने कहा ये एनआईए जांच का मामला दिखता है । सरकार की तरफ से मंत्री बादल ने जवाब देते हुए सदन को बताया 3692 छापेमारी अब तक हुई है,राजस्व भी बढ़ा है खनन से । इनकी सरकार के वक्त लक्ष्य 7050 करोड़ का लक्ष्य था 4120 प्राप्त हुआ।
2016 -17 में इनकी सरकार ने लक्ष्य का मात्र 50 फीसदी प्राप्त किया। फरवरी तक हमारी सरकार ने 8583 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया है. हमने 3 साल में 30949 करोड़ राजस्व प्राप्त किया । इनकी तुलना में 5 हजार करोड़ ज्यादा राजस्व हमारी सरकार ने वसूला है। विस्फोटक के मामले में मंत्री ने बताया लाइसेंस किसका विषय है ये केंद्र का मामला है । एफआईआर में भी विस्फोटक का मामला आता है तो एक्शन होता है ।
सरकार के उत्तर से विरंची नारायण ने कहा ये जवाब वैध खनन मैंने अवैध खनन का मामला लाया है उसके लिए विस्फोटक कहाँ से आये है सरकार बताए। भानु प्रताप शाही ने पूरक के जरिये कहा अवैध खनन खुलकर हो रहा है स्पीकर से की मांग अवैध खनन की जांच विधानसभा की समिति से करवाई जाए। पलामू में भी पहाड़ गायब हो गए है जांच जरूरी है।
बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल ने विरंची नारायण के सवाल पर की मांग अवैध खनन का एरियल सर्वे करवा दे सरकार. मंत्री बादल ने कहा विपक्ष के लोग जाए और सीएम ने जो अवेध खनन पर रेल मंत्री को पत्र लिखा है उसका जवाब लाइये । हमारी सरकार में राजस्व लगातार बढ़ा रही है। विरंची के सवाल पर ही सरयू राय ने मंत्री बादल के जवाब पर कहा कि सरकार बातये अवैध खनन से जो पर्यावरण का नुकसान हुआ है उसपर जवाब दे एनजीटी ने 15 मार्च को तल्ख टिप्पणी की है सरकार की कार्यशैली पर ।
विरंची नारायण ने पंकज मिश्र का नाम लाया स्पीकर ने कहा जो व्यक्ति सदन का सदस्य न हो उसका नाम नही आ सकता वो भी तब जब उस व्यक्ति का मामला किसी अदालत में हो। मंत्री बादल ने कहा हमने जो प्रश्न आया था उसका जवाब दे दिया गया है इसके बाहर के विषय पर बोलना उचित नही । वेल में आये बीजेपी विधायक.बीजेपी विधायक कर रहे है विधानसभा की समिति से जांच की मांग वेल में की नारेबाजी ।