L19/Ranchi : बजट सत्र के नौवें दिन भी भाजपा विधायकों ने विधानसभा के प्रमुख द्वार पर प्रदर्शन और नारेबाजी की । 1932 की भेलो, 60-40 नाय चलतौ, युवा विरोधी मुख्यमंत्री इस्तीफा दो, नियोजन नीति लागू करो के नारे जमकर भाजपा विधायकों ने लगाई । यह तीसरा बार है जब भाजपा के विधायक एक ही मुद्दे पर सदन के अंदर और बाहर विरोध किया है ।
दशा यह है कि सोमवार और मंगलवार को प्रश्नकाल प्रभावहीन रहा । भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि सरकार को राज्य के युवाओं के भविष्य से कुछ लेना देना है नहीं । यह महागठबंधन की सरकार पिछले तीन सालों से युवाओं को ठगने ओर राज्य को लूटने में लागि है । 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा कर सत्ता में आई हेमंत सरकार नौकरी तो नहीं दे सकी लेकिन हजारों करोड़ की खनिज लूटने में लगी है । सीएम को सदन का सामना करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं । सरकार युवाओं के मामले में पूरी तरह से बैकफुट पर है ।