L19 DESK : पेयजल और स्वच्छता विभाग के बजट मांग पर विधानसभा में दोपहर बाद चर्चा हुई । चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा विधायक अमर बाउरी ने सरकार को 1932 के मुद्दे पर घेरा । उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने युवाओं के साथ विश्वासघात किया है, महापाप किया है । 1932 का जवाब सरकार को देना होगा कि क्या हुआ इसका । 1932 के मुद्दे पर जेएमएम 18 से 31 पर पहुंचा ।
अलग राज्य गठन के बाद भी इतने साल में मुद्दा नहीं सुलझा, हमारी सरकार में मुख्यमंत्री रहे रघुवर दास ने कड़ी मेहनत करके 1985 की स्थानीय नीति लायी। नियोजन नीति भी बनायी । एक लाख युवाओं को नौकरी दी, कहीं कोई विरोध और विवाद नहीं हुआ । मगर इस सरकार ने सबमें छेड़ छाड़ करके सब कुछ बर्बाद कर दिया। सभी मामलों को फंसा दिया, न नीति बनी ना नौकरी मिली । हमने भी जन भावना को देखते हुए 1932 की नीति को सपोर्ट किया, मगर आज क्या हुआ। ये राज्य क्यों बना । क्या यहां के लोगों को तृतीय और चतुर्थ ग्रेड की नॉकरी भी नहीं मिलेगी। हमारे लोग कहां जायेंगे ।