L19 DESK : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता बास्को बेसरा के बड़े पुत्र अग्नि बेसरा (25) की रांची के कोकर में भीषण सड़क दुर्घटना हुई, इस हादसे में अग्रि बेसरा समेत दो युवकों की मौत हुई है. इस हादसे की खबर मिलते ही भाजपा नेता बास्को बेसरा रांची के लिए रवाना हो गए हैं. आपको बता दें कि अग्नि बेसरा रांची में रहकर पढ़ाई कर रहा था.
मिली जानकारी के अनुसार, अग्नि बेसरा रांची के जेवियर कॉलेज (XISS) में एमबीए की पढ़ाई कर रहा था. वहीं, सोमवार देर रात, वह अपने दोस्तों के साथ एक शादी समारोह से वापस लौट रहा था, तभी उनकी स्कॉर्पियो (JH 05 DM-1737) दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में अग्नि समेत तीन युवकों की मौत हो गई.
आपको बता दें कि इससे पहले भी 4 अगस्त, साल 2023 को भी बास्को बेसरा के छोटे बेटे अनमोल बेसरा की भी एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. चांडिल के कांदरबेड़ा के पास हुए उस हादसे में अनमोल की साथी अनन्या वर्मा भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.