रांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रोड के समीप स्थित खोखमा टोली में गोगो दीदी योजना का फॉर्म भरवाया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिन लोगों ने फॉर्म भरा है, उसे कंप्यूटर में लोड किया जाता है। उसका दस्तावेज तैयार हो रहा है। राज्य में भाजपा सरकार बनते ही हर महीने की 11 तारीख को ₹2100 उनके बैंक खाते में चला जाएगा।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जांच करनी है तो करें। कार्रवाई करना हो तो करें। मैंने आकर खुद मां बहनों का फॉर्म भरा है। भारतीय जनता पार्टी और मोदी की सरकार देश में महिलाओं का सशक्तिकरण चाहती है। आज पहली दफा कोई कार्यक्रम नहीं चल रहा है। पहले से ही अनेक योजनाएं चल रही है, जो मां-बहनों को समर्पित है।उन्होंने कहा कि देश की संसद और विधानसभा में कानून बनाकर महिलाओं के लिए 33% सीटों को रिजर्व किया गया है। उसके साथ-साथ लखपति दीदी बनाया जा रहा है। रोजगार के क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़े, उसके लिए भी प्रयास हो रहे हैं। महिलाओं के लिए शौचालय दिया गया है। तीन तलाक को कानून बनाकर खत्म किया गया है। मातृत्व अवकाश 12 सप्ताह से बढ़कर 26 सप्ताह कर दिया गया है। महिलाओं के लिए जनधन खाता खोला गया। झारखंड में भी जब पहली बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो बच्चियों को साइकिल दी गई थी। इसके साथ-साथ पिछली सरकार ने ₹1 में महिलाओं के लिए 50 लाख रुपए तक संपत्ति की रजिस्ट्री की योजना भी शुरू की थी।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कार्रवाई संबंधी आदेश साफ दिखता है कि योजना को लेकर उनमें बेचैनी है। आज एफआईआर सबसे पहले हेमंत सोरेन पर होनी चाहिए। झामुमो के नेताओं पर होनी चाहिए। उनके अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष पर होनी चाहिए। इसलिए होना चाहिए कि 2019 के चुनाव के घोषणा पत्र में उन्होंने घोषणा की थी कि गरीबों को 72000 रुपए सालाना देंगे। उन्होंने घोषणा की थी कि चूल्हा खर्च मां बहनों को ₹2000 देंगे। बुजुर्ग, महिला, दिव्यांग को ढाई हजार रुपए पेंशन देंगे। उन्होंने घोषणा की थी कि 5 लाख नौजवानों को रोजगार देंगे नहीं तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने घोषणा की थी कि ₹5000 और ₹7000 बेरोजगारी भत्ता देंगे। आज एफआईआर कायदे से पहले हेमंत सोरेन के ऊपर होनी चाहिये, जिन्होंने घोषणा की थी और जनता को ठगा है। हमारे ऊपर उस दिन एफआईआर होगी जब बीजेपी की सरकार बनेगी और हम ये नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने घोषणा की थी और नहीं दे रहे हैं। अब चुनाव आया तो ₹1000 पिछले दो महीने से दे रहे हैं और कह रहे हैं कि भाजपा पर एफआईआर होनी चाहिए। कार्रवाई होनी चाहिए। अगर आज एफआईआर होता है तो हमारे लोग उनके घोषणा पत्र को लेकर थाने में जाएंगे। हेमंत सोरेन के ऊपर एफआईआर होनी चाहिए। उन्होंने झूठ बोलकर जनता से वोट मांगा और ठगा है। अब कह रहे हैं कि बीजेपी पर एफआईआर करेंगे। इस अवसर पर विधायक नवीन जायसवाल,महानगर अध्यक्ष वरुण साहू सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और लाभार्थी बहने उपस्थित थे।
बीजेपी ने भरवाया गोगो दीदी फॉर्म
Sign Up For Daily Newsletter
Be keep up! Get the latest breaking news delivered straight to your inbox.
[mc4wp_form]
By signing up, you agree to our Terms of Use and acknowledge the data practices in our Privacy Policy. You may unsubscribe at any time.
Loktantra
Leave a comment
Leave a comment
Stay Connected
- Advertisement -