रांची :सोमवार को बीजेपी के चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, सह प्रभारी हेमंत विश्व शरमा, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह और क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र सिंह के अलावा हजारीबाग सांसद मनीष जयसवाल, राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा, विधायक अनंत ओझा, सीपी सिंह, बिरंची नारायण समेत प्रदेश के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद थे.
बैठक के बाद पत्रकारों से बात-चीत में चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक और पूर्व सांसद सुनील कुमार सिंह ने कहा कि आगामी झारखण्ड विधानसभा चुनाव के मधीयनजर आज की बैठक काफी महत्वपूर्ण थी. चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए चुनाव प्रबंधन टीम में काफी अनुभवी नेताओं को शामिल किया गया है. झारखण्ड में चुनाव की तिथि की घोषणा कभी हो सकता है. इसके लिए पार्टी के लगभग 28 विभाग ऑन के क्रियाकलापों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई है.
बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक खत्म, जीत के लिए जुटी भाजपा
Leave a comment
Leave a comment