L19/Ranchi : रांची के बीआईटी मेसरा के छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र की पहचान सौरभ सुमन के तौर पर हुई है, जिसकी उम्र 22 साल है और वह बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। जानकारी के मुताबिक, सौरभ ने गुरुवार की रात करीब 8 बजे कॉलेज हॉस्टल के कमरे में फांसी का फंदा अपने गले से लगा लिया।
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आई और कमरे में लगे लोहे के दरवाजे को गैस कटर से कटवाया। इसके बाद पंखे से प्लास्टिक की रस्सी से बने फंदे से झूलते सौरभ के शव को बरामद किया। उसके कमरे से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है। इसमें सौरभ ने अपने मां पिता से माफी मांगते हुए कहा है कि जीवन के हर क्षण में सहयोग करने के लिये धन्यवाद। इसके साथ ही उसने नोट के जरिये आत्महत्या करने के लिये माफी भी मांगी है। पुलिस को मिली इस नोट के बारे में पता चला है कि यह महज 4 से 5 लाइन का ही लिखा गया है। इसे लेकर आशंका जतायी जा रही है कि मृतक छात्र ने इसे आत्महत्या करने के ठीक पहले अपने मां बाप के नाम ये पत्र लिखकर संबोधित किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सौरभ सुमन इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग के सेकंड ईयर का छात्र था। उसे हॉस्टल नंबर 10 का कमरा नंबर 391 अलॉट किया गया था। वह जमशेदपुर के टेल्को मनिफिट के रामदास माइल लाइन निवासी अपने चाचा भैयाराम चौधरी के घर से पूजा की छुट्टी के बाद बुधवार को ही संस्थान वापस लौटा था। घटना की जानकारी मिलते ही वह बिल्कुल स्तब्ध रह गये।