L19 DESK : धुमकुड़िया घर मिसिर गोंदा में बिरसा विकास जन कल्याण समिति मिसिर गोंदा के तत्वावधान में आगामी प्रकृति महापर्व सरहुल पूजा 2025 की तैयारी को लेकर आज यानी 17 मार्च, 2025 को एक विशेष बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता गांव के पाहन बिरसा पाहन और संचालन अनिल उरांव ने किया.
गांव के मुख्य पाहन बिरसा पाहन ने कहा कि इस वर्ष की दिनांक- 31-03-2025 चैत्र द्वितीय शुक्ल पक्ष दिन बुधवार को उपवास, केकड़ा मछली पकड़ाई एवं शाम 7 बजे पवित्र सरना स्थल मिसिर गोंदा कांके डैम पार्क में पारंपरिक रीति रिवाज से जल रखाई पूजा होगी. वहीं, दिनांक 01-04-2025 चैत्र तृतीय शुक्ल पक्ष दिन गुरुवार को सरना पूजा स्थल में सुबह 7 बजे पूजा आरंभ एवं शोभायात्रा अपराह्न 2 बजे सरना स्थल मिसिर गोंदा से सिरोमटोली सरना स्थल के लिए प्रस्थान करेगी.
इसके अलावा दिनांक 02-4-2025 चैत्र चतुर्थी शुक्ल पक्ष दिन शुक्रवार को फ़ूलखोंसी ( पुष्प अर्पण ) का कार्यक्रम होगा. समिति के अध्यक्ष अनिल उरांव ने कहा कि इस वर्ष सरहुल पूजा पर पूरे आदिवासी समाज सरहुल शोभायात्रा में भव्य तरीके से निकल कर आदिवासी समाज की एकजुटता प्रदर्शित करेगी. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह है कि प्रकृति महापर्व सरहुल पूजा को तीन दिवसीय राजकीय अवकाश घोषित करें ताकि राज्य के आदिवासी समाज के लोग इस प्रकृति महापर्व सरहुल पूजा को हर्षोल्लास के साथ मना सके. समिति के संरक्षक चिलगु लकड़ा ने कहा कि सरहुल पूजा आदिवासियों का मुख्य प्रकृति पर्व है जिसमें आदिवासियों का धार्मिक पहचान प्रदर्शित होता है इसलिए सरहुल पूजा में हमारी संस्कृतिक नृत्य गीत भेष भूषा के साथ ही सरहुल मनाने का समाज से आग्रह करते हैं.
ये लोग थे उपस्थित
इस बैठक में मुख्य रूप से समिति के एतवा मुंडा, मंगा उरांव, जगन्नाथ उरांव, बिरसा बांडो, सोनू खलखो, मुन्ना गाड़ी, सम्मी गाड़ी, बबलू उरांव, राजू उरांव, विकास लकड़ा, संजय उरांव, विशाल लिंडा, राजा, रौशन, नितिन, आलोक, पुतुल उरांव, शांति उरांव, गुंदी बांडो, प्यारी बांडो, फगनी लिंडा, रेणु उरांव एवं ग्रामवासीगण उपस्थित थे.