L19 DESK : राज्य में बर्ड फ्लू अपना दस्तक दे दी है। रिम्स निदेशक डॉ राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि रामगढ़ के संदवाडीह की रहने वाली एक नौ माह की बच्ची में एवियन फ्लू (H3N2) की पुष्टि हुई है। रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि गुरुवार को बच्ची का सैंपल लिया गया था, जिसमें एवियन फ्लू/बर्ड फ्लू की पुष्टि की गई है। यह वायरस इन्फ्लूएंजा A का सब टाइप है।
देश में इसके संक्रमित मिल रहे हैं। सैंपल को एनआईवी, पुणे लैब में सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था। वहां से भी इसकी पुष्टि हुई है। बता दें कि बच्ची की स्थिति गंभीर है। उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। हालांकि, कृषि सचिव अबू बकर सिद्दीक ने बताया कि राज्य में फिलहाल कहीं से भी पक्षियों में बर्ड फ्लू की सूचना नहीं मिली है।
कैसे फैलता है
बर्ड फ्लू के बारे में डॉ मनोज कुमार ने बताया कि एवियन इन्फ्लुएंजा को बर्ड फ्लू भी कहते हैं। यह वायरस वैसे तो पक्षियों को अपना शिकार बनाता है लेकिन इंसान भी संक्रमित हो सकते हैं। इसका संक्रमण ज्यादातर मुर्गी, सूअर और प्रवासी जलीय पक्षियों से फैलता है। संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने से यह इंसान में फैलता है। इससे पक्षियों के साथ साथ इंसानो की भी मौत हो सकती है।
इसके क्या है लक्षण
बर्ड फ्लू का मामला सामने आने के बाद इसके लक्षणों के बारे में बात करना भी जरूरी हो गया है। इससे संक्रमित व्यक्ति में ये लक्षण देखने को मिल सकते हैं। संक्रमित व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी हो सकती है, खांसी भी आती है। इसके अलावा कफ बनना और सिरदर्द , पेट दर्द और उल्टी के साथ बुखार भी आता है। इस दौरान शरीर में दर्द रहता है और थकान बनी रहती है।