
L19/Hazaribagh : राज्य में सड़क दुर्घटना कम होने का नाम ही नही ले रहा है। हजारीबाग के पदमा प्रखंड अंतर्गत इटखोरी मोड़ स्थित पुल के समीप बुधवार को सड़क हादसे में बाइक चालक राजेंद्र मेहता की मौत हो गई। राजेंद्र चतरा के मयूरहंड स्थित सोकी निवासी नागेश्वर मेहता के पुत्र थे। वह इटखोरी मोड़ से बरही की ओर जा रहे थे। तभी हजारीबाग की ओर से आ रहे ट्रेलर HR38U 5410 ने बाइक चालक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद चालक ट्रेलर लेकर फरार हो गया। बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इधर जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पदमा पुलिस और अंचलाधिकारी मो। मुजाहिद अंसारी घटनास्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया।
