L19/Ranchi : रिम्स परिसर में अब मरीजों को खून का सैंपल जांच कराने के लिए इधर उधर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अस्पताल के प्रबंधन ने भर्ती मरीजों के लिए यह बड़ा फैसला किया है। अब सभी मरीजों का पैथोलाजिकल जांच के लिए ब्लड सैंपल उनके ही वार्ड में लिया जाएगा। इस नए व्यवस्था के बाद निजी लैब के दलालों से मरीज को निजात मिलेगा, जो इन मरीजों को पहले बहला फुसला कर जांच के नाम पर मोटी रकम वसूलते थे। इसे लेकर रिम्स प्रबंधन ने सभी विभागों में कलेक्शन सेंटर खोलने का आदेश दिया है।
इसके बाद हर वार्ड में मैनपावर की भी नियुक्ति कर दी गई है। यह कलेक्शन सेंटर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे रहेगा। वहीं, गंभीर स्थिति में मरीज इमरजेंसी में कभी भी अपना सैंपल देकर जांच करा सकते है। सेंट्रल इमरजेंसी में लैब सातों दिन और 24 घंटे तक खुला रहेगा। रिम्स निदेशक डॉ. राजीव गुप्ता ने बताया कि सभी वार्ड में कलेक्शन सेंटर खोल दिए जाने के बाद से मरीजों को सबसे बड़ी राहत मिली है। उन्हें और तीमारदारो को अब जांच के लिए चार तल्ले तक का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
कलेक्शन सेंटर में ही ब्लड सैंपल लिया जाएगा और उसकी जांच कर रिपोर्ट मरीज के मोबाइल नंबर पर भी देने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए बार कोड सिस्टम लागू करने की भी तैयारी है। मालूम हो कि रिम्स के पुरानी बिल्डिंग सहित सुपर स्पेशएलिटी बिल्डिंग के इंडोर में करीब 3000 से अधिक मरीज इलाजरत हैं।
वही बड़े विभागों के कलेक्शन सेंटर में तीन कलेक्शन कर्मियों को तैनात किया जाएगा। इसमें न्यूरोसर्जरी विभाग सहित, मेडिसिन, सर्जरी, गायनी, आर्थो शामिल है, जबकि आई, स्किन और अन्य विभागों में एक-एक कर्मी की तैनाती होगी। डॉ. सुनील को कलेक्शन सेंटर का नोडल अधिकारी बनाया गया है। जो हर दिन इस पूरी व्यवस्था पर नजर बनाए रखेंगे और जहां भी किसी तरह की जरूरत होगी उसकी आपूर्ति करेंगे।