L19 DESK : फर्जी कागजात के आधार पर पासपोर्ट जारी करने के आरोप में केंद्रीय एजेंसी सीबीआई ने 24 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें सरकारी अधिकारियों के साथ साथ अन्य लोग भी शामिल हैं। इस मामले को लेकर सीबीआई ने यह जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल और गंगटोक में 50 स्थानों पर छापे भी मार रही है। अधिकारियों के मुताबिक, सीबीआई ने गंगटोक में तैनात एक अधिकारी और एक बिचौलिए को हिरासत में भी लिया है। उन लोगों से पूरे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। कहा जा रहा है कि इसमें कई लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।
सीबीआई अधिकारियों के अनुसार, गैर-निवासियों सहित अयोग्य व्यक्तियों को रिश्वत लेकर जाली दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट जारी करने के मामले में दर्ज की गई प्राथमिकी में 16 अधिकारियों सहित 24 व्यक्तियों के नाम शामिल हैं। इसके लिये कोलकाता, सिलिगुड़ी, गंगटोक और अन्य स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। कहा जा रहा है कि सीबीआई टीम को जानकारी मिली कि सरकारी अधिकारियों की मदद से एक व्यक्ति ऐसे नेटवर्क का हिस्सा बना है, जो जाली कागजात पर पासपोर्ट जारी करने में मदद करता है।
वहीं, दूसरी ओर सीबीआई ने शुक्रवार को पोर्ट हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के तहत काम कर रहे एक डॉक्टर को 54,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, जाल बिछाकर स्वास्थ्य अधिकारी को गुरुवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। इसके बाद उसके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया। सीबीआई अधिकारियों ने आरोपी के पारादीप, कटक और बालासोर स्थित परिसरों की तलाशी भी ली और 17 लाख रुपये व 20,558 अमेरिकी डॉलर नकद जब्त करने के साथ कई दस्तावेज भी बरामद किए। इनमें ओडिशा और तेलंगाना के हैदराबाद में विभिन्न स्थानों पर संपत्तियों के दस्तावेज शामिल हैं।