L19 DESK : भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) 11 फरवरी को जमशेदपुर पहुंचे हैं. वो जमशेदपुर और उसके आसपास के इलाकों में अगले एक महीने तक एक फिल्म की शूटिंग करेंगे. फिल्म का नाम “कालमाटी” है. आपको बता दें कि पवन सिंह सोनारी स्थित डफलम और एलबम के निर्माता निदेशक बदरी झा के स्टूडियो पहुंचे थे. कालमाटी फिल्म का निर्माण जमशेदपुर म्यूजिक फैक्ट्री की ओर से किया जा रहा है.
झारखंड के अन्य जगहों पर होगी फिल्म की शूटिंग
दरअसल, कालमाटी फिल्म की शूटिंग केवल जमशेदपुर ही नहीं बल्कि झारखंड के अलग-अलग जगहों पर की जाएगी. इस भोजपुरी फिल्म में पवन सिंह बतौर लीड रोल में आपको दिखाई देंगे. आपको बता दें कि पवन सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक हैं. वो एक फिल्म का 40 से 50 लाख रुपए चार्ज करते हैं.