
L19 DESK : जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोको फाटक के पास गुरुवार सुबह रेल से कटकर अधेड़ ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान भास्कर पांडा 50 वर्षीय के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि खड़गपुर टाटा डाउनलाइन ट्रैक के बीच में कूदकर मृतक ने आत्महत्या की है। घटना के बाद आरपीएफ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डिमना भेज दिया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक आर्थिक तंगी के कारण मानसिक तनाव में रहता था। इससे पूर्व भी दो घटनाएं हुई है जिसमें अधेड़ ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है।
