L19/Bermo: काफी समय से लाभुकों की शिकायते आते रहती थी की राशन को तौलने में PDS डीलर गड़बड़ी करते हैं। जिससे लाभुकों को कम राशन मिलने का संदेह बना रहता है, इसलिए सरकार ने ध्यान में रखकर इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन डीलरों को मुहैया कराई है। अब सरकारी राशन वितरण में इस मशीन का उपयोग किया जाएगा।
इस मशीन के इस्तेमाल से राशनों की गड़बड़ी नहीं होगी तथा गोमिया के बीडीओ कपिल कुमार ने डीलरों को इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन वितरण करने के बाद पत्रकारों से कहा। कहा कि गोमिया प्रखंड में 196 डीलर हैं, 12 मार्च को 98 डीलरों के बीच वेट मशीन का वितरण कर दिया गया। शेष बचे डीलरों के बीच 13 मार्च को मशीन का वितरण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लाभुकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, सर्वप्रथम डीलरों को पॉश मशीन उपलब्ध कराया गया। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन दिया जा रहा है। पॉश मशीन और इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन को एक साथ कनेक्ट कर लाभुकों को निर्धारित यूनिट के मुताबिक राशन का वितरण किया जाएगा।
मौके पर जिला आपूर्ति विभाग के कोऑर्डिनेटर पंकज प्रियदर्शी के अलावा डीलर राजेंद्र रजक, राम लखन प्रसाद, कलीम अंसारी, सुंदरलाल राम, मुरली रविदास, शशिकांत सिंह, टेको चंद महतो, भीमसेन पासवान समेत अन्य डीलर उपस्थित थे।