हजारीबाग: दो अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हजारीबाग दौरे से पहले प्रतिबंधित नक्सली संगठन ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। केरेडारी टंडवा मुख्य रोड़ पर उग्रवादियों ने पांच हाइवा को आग के हवाले कर दिया। मामला सोमवार देर रात की बताई जा रही है। घटना के बाद बड़कागांव एसडीपीओ कुलदीप कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, थाना प्रभारी अजीत कुमार और एनटीपीसी के अधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की।बताया जा रहा है कि हजारीबाग के स्टाफ होटल से थोड़ी दूर केरेडारी टंडवा मुख्य मार्ग पर 8 से 9 की संख्या में उग्रवादी आए और मौजूद चालाकों के साथ मारपीट की इसके बाद फायरिंग करते हुए पांच हाइवा को आग लगा दी। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। हजारीबाग में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठा दिये है।प्राप्त जानकारी के जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारियों ने घटनास्थल का भौतिक निरीक्षण किया ।प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया ।मालूम हो कि कुछ समय से प्रदेश में एक बार फिर नक्सली ने अपनी सक्रियता और हिंसा की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया है।कोल्हान के साथ साथ कोयलांचल में भी घटना हो रही है। प्रधानमंत्री कल 2 अक्टूबर को झारखंड आ रहे है ।पी एम की सभा हजारीबाग में निर्धारित है।क्षेत्र में कई तरह की चर्चा जोरो पर है।राजनीतिक गलियारे में एक सुनियोजित षड़यंत्र भी बताया जा रहा।प्रशासन सजग और सतर्क है ।पुरे क्षेत्र में छापामारी और अभियान चलाया जा रहा है।