
L19/Ranchi : आज जगन्नाथपुर रथ यात्रा को राजधानी रांची में जोर शोर से मनाने की तैयारी चल रही है। इसी बीच यह खबर आयी है कि मेले की भीड़ के मद्देनजर मौसीबाड़ी गोलचक्कर से तिरिल मोड़ तक आज कोई भी वाहन नहीं चलेंगे। इनमें छोटी से बड़ी सभी गाड़ियां शामिल हैं। इसे लेकर ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमा ने आदेश जारी किये हैं। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है कि वे प्रतिनियुक्त स्थल पर समय पर तैनात रहें। किसी भी हाल में जाम की स्थिति न उत्पन्न होने दें। उन्होंने बताया कि घुरती मेला 29 जून को है। इसके लिए भी ट्रैफिक व्यवस्था इसी तरह लागू रहेगी।
कहां करें वाहन पार्क?
ट्रैफिक एसपी के जारी आदेश के बाद मेले में गाड़ियों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके लिए आप अपने वाहनों को शहीद मैदान में पार्क करेंगे। यह उनके लिये है जो बिरसा चौक से होकर मेला जायेंगे। वहीं, धुर्वा, तुपुदाना, हटिया से होकर मेला जाने वाले लोगों के लिये प्रभात तारा मैदान में वाहनों को पार्क करने का निर्देश दिया गया है। रिंग रोड से मेला जाने वाले लोग तिरिल मोड़, नॉर्थ गेट, प्रभात तारा मैदान से शालीमार बाजार होते हुए जायेंगे। तिरिल मोड़ के पास हैलीपैड में वाहन पार्क करेंगे। वहीं, बिरसा चौक से रिंग रोड जाने वाले वाहन शालीमार बाजार, धुर्वा गोलचक्कर, प्रभात तारा मैदान, नॉर्थ गेट, तिरिल मोड़ से नया सराय होते हुए तिरिल मोड़ के पास हैलीपैड में वाहन पार्क करेंगे। पुरानी विधानसभा की ओर से मेला जाने वाले बड़े वाहनों, मिनीडोर के लिये शहीद मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है।
