
L19 Dhanbad : बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की मां रुकवा महताइन का आज यानि मंगलवार की सुबह करीब सात बजे असर्फी हॉस्पिटल धनबाद में निधन हो गया। उनकी उम्र 87 थी। निधन की खबर सुनकर काफी संख्या में कार्यकर्ता और उनके परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गये और और शौक व्यक्त किया । मिली जानकारी के अनुसार ढुल्लू महतो की मां दो दिन पहले ही असर्फी हॉस्पिटल धनबाद में भर्ती किया गया था और लंबे समय से बीमार चल रही थी। उनकी मां को पूर्व में भी इलाज के लिए दिल्ली एम्स ले जाया गया था। इलाज के दौरान उन्होंने असर्फी हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। जानकारी के अनुसार लिलोरी स्थान घाट पर अंतिम संस्कार किया जायेगा। बताया जा रहा है कि पार्थीव शरीर विधायक आवास पहुंच गया है। अंतिम दर्शन को भारी संख्या में समर्थक और नेता पहुंच रहे है। विधायक ढुल्लू महतो को ढांढस बंधाने के लिए कई बड़े राज नेताओं एवं बीसीसीएल के बड़े अधिकारी उनके आवास पहुंचे। उनका दाह संस्कार दामोदर नदी के तेलमोच्चो शमशान घाट में किया जाएगा।
