L19 DESK : झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने हेमंत सोरेन के एक बयान का वीडियो भी डाला है. जिसमें हेमंत सोरेन कहते सुनाई दे रहे हैं कि 1 जनवरी, 2025 से पहले JPSC और JSSC परीक्षाओं के लिए नियुक्ति कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा. लेकिन अभी तक ऐसे हुआ नहीं है, इसी पर बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन को घेरा है.
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर लिखा “हेमंत सोरेन जी ने पहली कैबिनेट बैठक के बाद 1 जनवरी 2025 से पूर्व JPSC और JSSC परीक्षाओं के लिए नियुक्ति कैलेंडर जारी करने का घोषणा किया था. साल का अंतिम दिन भी बीतने को है, लेकिन अब तक परीक्षा परिणाम अथवा कैलेंडर जारी करने की कोई पहल नहीं की गई है. हेमंत सोरेन जी, झूठ बोलने की भी कोई सीमा होती है! मुख्यमंत्री पद के गरिमा का सम्मान करिए और झूठ बोलने की आदत छोड़कर प्रतियोगी परीक्षाओं का पारदर्शी क्रियान्वयन शुरू कीजिए.”