L19 DESK : झारखंड के गिरिडीह के घोड़थंबा में होली के दिन हुए झड़प में मारे गए युवक के परिजनों से मिलने आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी उनके घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने म-तक के परिजनों से मुलाकात की, उनसे घटना की पूरी जानकारी ली और हेमंत सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर सरकार और प्रशासन को घेरा भी है.
बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर किया ट्वीट
बाबूलाल मरांडी के ट्वीट, उन्होंने लिखा “गिरिडीह के घोड़थंबा में हिंदू समाज के लोगों पर हुए हमले को पूरी तैयारी के साथ सुनियोजित ढंग से अंजाम दिया गया है. घटनाक्रम से प्रतीत होता है कि पेट्रोल बम, शीशे के बोतल, ईंट, पत्थर आदि इकट्ठे कर होली के दौरान हिंदुओं पर हमले की तैयारी पहले से कर ली गई थी. हेमंत सरकार का खुफिया तंत्र इस हमले की साजिश को भांपने में विफल रहा. आज घोड़थंबा में पीड़ितों से मुलाकात कर घटना की जानकारी प्राप्त की. सामाजिक सौहार्द की दुहाई देकर हेमंत सरकार उपद्रवियों का बचाव करते हुए हिंदू समाज को इस घटना का दोषी ठहराने का प्रयास कर रही है. प्रशासन द्वारा हिंदू समाज के ऊपर किए जा रहे अत्याचार और दमनात्मक कारवाई की निंदा करता हूं. साथ ही, सरकार को चेतावनी देता हूं कि निर्दोष हिंदुओं की रिहाई करें, अन्यथा उपद्रवियों के साथ-साथ सरकार के भी होश ठिकाने लगा दिया जाएगा.”
गिरिडीह के घोड़थंबा में हिंदू समाज के लोगों पर हुए हमले को पूरी तैयारी के साथ सुनियोजित ढंग से अंजाम दिया गया है।
घटनाक्रम से प्रतीत होता है कि पेट्रोल बम, शीशे के बोतल, ईंट, पत्थर आदि इकट्ठे कर होली के दौरान हिंदुओं पर हमले की तैयारी पहले से कर ली गई थी। हेमंत सरकार का खुफिया… pic.twitter.com/1qTbR5f2eX
— Babulal Marandi (@yourBabulal) March 17, 2025