L19 DESK : झारखंड में इसी साल हुए JSSC-CGL परीक्षा में हुए कथित गड़बड़ी के खिलाफ आज छात्र रांची के सड़कों पर थे. बड़ी संख्या में छात्रों ने जेएसएससी कार्यालय घेरने की योजना बनाई थी. वहीं, छात्रों के आंदोलन को देखते हुए रांची पुलिस भी मुस्तैद थी.
वहीं, जेएसएससी कार्यालय का घेराव करने जब छात्र पहुंचे तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया. इस लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हो गए और छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
बाबूलाल मरांडी ने जाहिर की दुख
वहीं, पुलिस द्वारा छात्रों पर लाठीचार्ज के खिलाफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को घेरा है. उनहोंने सोशल मीडिया पर लिखा “JSSC-CGL परीक्षा में गड़बड़ी का विरोध करने वाले छात्रों पर लाठीचार्ज की घटना अमानवीय और निंदनीय है. छात्रों के शांतिपूर्ण विरोध का समाधान निकालने की बजाय लाठी और हिंसा के सहारे दमन करने की यह कोशिश मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की संवेदनहीनता को उजागर करता है. आज लाठी केवल छात्रों पर नहीं चली है, बल्कि सरकार से न्याय की उम्मीद पर भी प्रहार है. हेमंत जी, अपनी हठधर्मिता और अहंकार त्याग कर आंदोलन करने वाले गरीब, मेहनती छात्रों की मांग पर संवेदनापूर्वक विचार करिए. CGL परीक्षा को अपनी नाक, अपनी प्रतिष्ठा का मुद्दा मत बनाइए, छात्रहित में सीबीआई जांच की सिफारिश कर गतिरोध समाप्त करिए.”