L19/Ranchi : गांडेय में उपचुनाव को लेकर भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राजभवन भेजे गये पत्र की चर्चा राज्यपाल से की। उन्होंने पत्र के माध्यम से गांडेय में उपचुनाव न हो पाने की दलील पेश की थी। बाबूलाल ने कहना है कि उपचुनाव कराने से राज्य में संवैधानिक संकट उत्पन्न हो जायेगा। इस पत्र को चुनाव आयोग को प्रेषित करने का अनुरोध भी राज्यपाल से किया गया।
बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व वाली भाजपा प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा और बालमुकुंद सहाय भी शामिल थे। सभी राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मिले। इसके बाद बाबूलाल मरांडी ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि गांडेय विधायक (अब पूर्व विधायक) सरफराज अहमद पर इस्तीफा देने के लिय दबाव बनाया गया। मरांडी ने कहा कि सरफराज अहमद पूर्णतः स्वस्थ हैं। वह देश से बाहर भी नहीं जा रहे हैं। ऐसे में उनका इस्तीफा केवल राजनीतिक षड्यंत्र है।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गिरफ्तार होंगे, जिसके बाद वह अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। इसके लिये ही गांडेय विधानसभा सीट खाली करायी गयी, जहां से कल्पना सोरेन चुनाव लड़ सकती हैं। मगर यहां उपचुनाव नहीं कराया जा सकता। जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 151 ए के तहत अगर जेनरल इलेक्शन में एक वर्ष से भी कम का समय बचा हुआ है, तो उपचुनाव नहीं कराया जा सकता है।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में विधानसभा चुनाव दिसंबर 2024 में होगा। सितंबर अक्टूबर से प्रक्रिया शुरु हो जाती है। ऐसे में गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव नहीं हो सकता। सत्तापक्ष दिग्रभ्रमित करने की कोशिश में लगा है।