

L19/Ranchi : रांची के अतुल शर्मा को चित्रपट झारखंड फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एडीटर का पुरस्कार दिया गया है. अतुल शर्मा कुम्हरिया, कांके के रहनेवाले हैं। इन्हें फेस्टिवल में अपने फिल्म NOC की लिए एडीटिंग के लिए बेस्ट एडीटर चुना गया। और इन्हें अदित्यआकाश लामा के द्वारा पुरुस्कार से सम्मानित किया गया, जो एक टेलीविजन स्क्रिप्ट राइटर हैं और इन्होंने कई फिल्मे का भी निर्देशन किया है। इन्होंने अतुल को 51 सौ रुपये का चेक और एक ट्राफी विजेता होने के बाद सौंपा। अतूल ने अपनी उपलब्धि का श्रेय पिता अजय शर्मा और माता सरोज देवी को दिया है। उन्होंने कहा है कि भविष्य में वे और बेहतर प्लैटफार्म पर आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर राज्य का नाम रौशन करेंगे।
