रांची :सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) मुख्यालय में नववर्ष 2026 के शुभ अवसर पर उत्साह और सौहार्द का माहौल देखने को मिला। इस मौके पर सीसीएल के निदेशक पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (मानव संसाधन) ,हर्ष नाथ मिश्र तथा निदेशक (तकनीकी/संचालन) चंद्र शेखर तिवारी ने मुख्यालय में कार्यरत सभी कोयला कर्मियों से भेंट कर उन्हें नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
निदेशकगणों ने कर्मियों से व्यक्तिगत संवाद करते हुए उनका कुशलक्षेम जाना और उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सीसीएल की प्रगति और उपलब्धियों में कर्मियों की कड़ी मेहनत, निष्ठा और समर्पण की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
इस अवसर पर सौहार्द और अपनत्व के प्रतीक के रूप में निदेशकगणों द्वारा सभी कोयला कर्मियों को उपहार स्वरूप एक-एक पेन भी भेंट किया गया। यह पहल कर्मियों के प्रति प्रबंधन की संवेदनशीलता, सम्मान और सकारात्मक कार्यसंस्कृति को दर्शाती है.
इसे भी पढ़ें : नवनियुक्त DGP तदाशा मिश्रा ने की मुख्यमंत्री से मुलाक़ात
