L19 DESK : आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस को 13 मई से 17 जून तक के लिये स्थगित कर दिया गया है। दोनों ट्रेनों को दोनों ओर से अलग-अलग दिनों में किया गया है। इससे संबंधित रेलवे बोर्ड ने सूचना जारी कर दी है। धनबाद रेल मंडल ने बताया कि धनबाद रेल मंडल के टनकुप्पा से बंधुआ स्टेशन के बीच डेडीकेटेड फ्रेट कॅारिडोर फीडर ब्रिज निर्माण के लिए अलग-अलग दिनों में ट्रैफिक ब्लॉक होगा ब्लॉक के दिनों में धनबाद-गया रेल मार्ग पर ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इससे पहले छह मई से ही ट्रैफिक ब्लॉक प्रस्तावित था। क्रेन उपलब्ध न होने से छह व नौ मई का ब्लाक रद्द किया गया। वहीं, जालियांवाला बाग, पुरुषोत्तम, पूर्वा व हटिया से पूर्णिया कोर्ट के बीच चलने वाली कोशी एक्सप्रेस देरी से खुलेगी।
रेल मंत्रालय ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया
वहीं, यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए रेल मंत्रालय ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसमें रांची से कटिहार चलने वाले समर स्पेशल ट्रेन संख्या 05762 और 05761 कटिहार रांची कटिहार समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन का फैसला लिया गया है। ट्रेन संख्या 05762 कटिहार रांची समर स्पेशल ट्रेन यात्रा 18 मई से 29 जून तक प्रत्येक गुरुवार को कटिहार से खुलेगी। इस ट्रेन का कटिहार प्रस्थान दो बजे, बेगूसराय आगमन 4: 43 बजे, धनबाद आगमन 10:50 बजे बोकारो स्टील सिटी आगमन रात 01:10 बजे रांची आगमन सुबह 3: 40 बजे होगा।
ट्रेन संख्या 05761 रांची-कटिहार समर स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारंभ 19 मई से 30 जून तक किया जायेगा। जो प्रत्येक शुक्रवार को रांची सेखुलेगी। इस ट्रेन का रांची प्रस्थान सुबह 05: 30 बजे, मुरी आगमन 06: 46 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 07:45, धनबाद आगमन 09: 50 बजे होगा. जसीडीह समेत अन्य जगहों से होते हुए ट्रेन कटिहार आगमन रात आठ बजे पहुंचेगी।