L19 DESK : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को आबकारी नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पूछताछ के लिए पेश नहीं होंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ईडी को पत्र लिख कर कहा है कि चुनाव प्रचार की वजह से वह पूछताछ में नहीं शामिल हो सकते हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि जांच एजेंसी द्वारा भेजा गया नोटिस अवैध, राजनीति से प्रेरित और भाजपा की शह पर जारी किया गया है। अरविंद केजरीवाल ने ईडी को पत्र लिखकर दावा किया कि उन्हें चुनावी राज्यों में चुनाव प्रचार से रोकने कि लिए जांच एजेंसी द्वारा नोटिस जारी किया गया और वह इसे वापस लिए जाने की मांग करते हैं।