L19 DESK : दिल्ली के आबकारी घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज भी ईडी के समन को ठुकरा दिया। आज उन्हें ईडी के समक्ष कार्यालय में पेश होने को कहा गया था, मगर वह नहीं गये। इस बारे में उन्होंने ईडी के समन का जवाब देते हुए कहा कि आज वह पूछताछ के लिये ईडी कार्यालय नहीं जायेंगे। उन्होंने बकायदा पत्र के माध्यम से ये बातें ईडी को कही हैं। साथ ही उन्होंने ईडी पर ही आरोप लगाते हुए इस गैर कानूनी करार दिया।
वहीं ‘आप’ पार्टी की ओर से इस बारे में कहा गया कि अरविंद केजरीवाल ईडी का सहयोग करने के लिये तैयार हैं, मगर नोटिस उन्हें गिरफ्तार करने, चुनाव प्रचार रोकने के इरादे से भेजा गया है। ये बातें न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) के जरिये सामने आयी है। एएनआई ने ये बात अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट के तहत साझा की है।