L19 DESK : खेलगांव के टाना भगत स्टेडियम में सोमवार को झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा आयोजित उत्कृष्ट विद्यालय के प्रबंध समिति के सदस्यों के राज्य स्तरीय सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि सीएम संबोधित कर रहे थे। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया है कि क्वालिटी एजुकेशन के साथ उत्कृष्ट विद्यालयों के पाठ्यक्रम में कला-संस्कृति और खेलकूद विषय भी जोड़ा जाएगा । राज्य की भाषा और कला-संस्कृति को आने वाली पीढ़ी भूले नहीं, यह हम सभी जिम्मेदारी है।
हमारे बच्चे-बच्चियां शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी अपना परचम लहराएंगे। अभी 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में सीबीएसई पैटर्न पर पढ़ाई होगी, पर आनेवाले समय में 4000 से अधिक सरकारी विद्यालयों में यह व्यवस्था लागू की जायेगी।
सीएम ने कहा कि उनकी सोच है कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में सरकारी विद्यालयों के बच्चे निजी विद्यालयों या बड़े शहरों के विद्यालयों के बच्चों से कम न रहें। सरकारी स्कूल के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर उन्हें बौद्धिक तथा सामाजिक रूप से मजबूत बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में पहली बार इस राज्य ने अपने बच्चों को उच्चतर शिक्षा के लिए विदेशों में पढ़ाई करने हेतु 100% स्कॉलरशिप दिया गया है। राज्य सरकार के खर्च पर विदेश पढ़ने गए कुछ बच्चे डिग्रियां लेकर वापस राज्य पहुंच कर अच्छा कर रहे हैं, वहीं कुछ बच्चों को तो विदेशों में नौकरी भी मिल गई।