L19desk : विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में नये सेशन से सीयूईटी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रांस टेस्ट) के जरिए से स्नातक पहले सेमेस्टर में एडमिशन लिया जाएगा । इसे लेकर जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी और कोल्हान विश्वविद्यालय में आवेदन शुरू हो गई है । कोल्हान विश्वविद्यालय भी अब सीयूईटी के डेशबोर्ड से जुड़ गया है । इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है । दोनों ही विश्वविद्यालयों में आवेदन की आखिरी तारीख 12 मार्च को है ।
प्लस टू के विद्यार्थी कर सकेंगे आवेदन
सीयूईटी के तहत देश भर के किसी भी विश्वविद्यालय अथवा कॉलेजों में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते है । वे सभी विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे, जो इस वर्ष इंटरमीडिएट अथवा प्लस टू की परीक्षा दे रहें है । परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद अथवा एडमिशन के वक्त उन्हें अपना मार्कशीट व अन्य प्रमाण पत्र संबंधित विश्वविद्यालय या कॉलेज में देना होगा ।
सीयूईटी की परीक्षा अखिल भारतीय स्तर पर होगी । इस परीक्षा में शामिल होनेवाले स्टूडेंट को सीयूईटी में उनके प्रदर्शन के आधार पर रैंक कार्ड दिया जाएगा । उसके मुताबिक ही वे किसी कॉलेज का चयन कर सकते है । बताया जाता है कि रैंक कार्ड मिलने के बाद काउंसेलिंग की प्रक्रिया से विद्यार्थियों को गुजरना पड़ेगा ।
ऐसा कहा जा रहा है कि जेईई मेन जैसी परीक्षा की ही तरह सीयूईटी परीक्षा लिया जा सकता है । सीयूईटी के तहत आवेदन के लिए फिलहाल 12 मार्च अंतिम तिथि रखी गई है । लेकिन माना जा रहा है कि इसकी तारीख बढ़ सकती है ।.