L19 DESK : झारखंड में कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अब आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसे लेकर हेमंत सरकार जल्द ही निर्णय लेने वाली है। गुरुवार को आवासीय कार्यालय में आभार जताने पहुंचे नौजवानों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जब हमारी सरकार आई थी उस वक्त जेपीएससी और जेएसएससी की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क काफी ज्यादा होता था। हमारी सरकार ने इसे कम करने का काम किया।
अब सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन शुल्क को पूरी तरह से माफ करने जा रही है। इसे लेकर जल्द कोई फैसला लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आगे छात्र-छात्राओं से कहा कि आप लोग अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कीजिए। आपकी परीक्षा की तैयारी को लेकर सरकार द्वारा अलग-अलग कोर्सेज को करने के लिए आर्थिक मदद की जा रही है। आपका हौसला मेरी ताकत है। आप सभी मेहनत करें। आपका यह भाई झारखंड के युवाओं के सपनों को साकार करने का काम कर रहा है। सभी को जोहार।
गौरतलब है कि झारखंड सरकार ने 2 अप्रैल 2018 को भारत बंद के दौरान एसटी एससी विद्यार्थियों पर किए गए मुकदमे को वापस लेने का निर्णय लिया है। सरकार के इस फैसले पर आदिवासी छात्र संघ और समस्त आदिवासी-मूलवासी संगठन ने मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय पहुंच कर सीएम का आभार जताया और उनका स्वागत किया।