रांची : आईपीएस अनुराग गुप्ता को झारखंड का नया डीजीपी बनाया गया है। इस सम्बन्ध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। 1999 बैच के आईपीएस अनुराग गुप्ता को सरकार ने झारखंड का प्रभारी डीजीपी बनाया है। इससे संबंधित अधिसूचना गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने शुक्रवार को जारी कर दी है। अनुराग गुप्ता सीआईडी डीजी और एसीबी डीजी का प्रभार भी रहेगा।वर्तमान में झारखंड के डीजीपी 1989 बैच के आइपीएस अधिकारी अजय कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड का अध्यक्ष प्रबंध निदेशक बनाया गया है। झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष का प्रबंध निदेशक प्रशांत सिंह को डीजी संचार एवं तकनीकी सेवा बनाया गया है। अनुराग गुप्ता अभी सीआईडी डीजी के पद पर पदस्थापित है। वह एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के डीजी भी थे। अब उन्हें नया प्रभारी डीजीपी बनाया गया है।
बता दें कि आईपीएस अनुराग गुप्ता झारखंड पुलिस में महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके है। वह गढ़वा, हजारीबाग एसपी और रांची के एसएसपी के पद पर काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह बोकारो रेंज के डीआईजी के पद पर लंबे समय तक काम कर चुके हैं। झारखंड पुलिस मुख्यालय में उन्हें लंबे समय तक एडीजी स्पेशल ब्रांच के पद पर भी थे।सीआईडी डीजी रहते हुए उन्होंने कई साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए बड़े मामलों का खुलासा किया है।
अनुराग गुप्ता बने झारखंड के डीजीपी
Leave a comment
Leave a comment