
L19/Giridih : अनुराधा हत्याकांड मामले में गिरिडीह शहर में आक्रोशित अभाविप के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया। इनके आक्रोश के पीछे की वजह है कि अब तक पुलिस हत्याकांड के 2 अन्य आरोपी फारूक और आसिफ 4 दिनों के बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पायी है। इसे लेकर विरोध कर रहे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
बताया जा रहा है कि मृतका अनुराधा के पिता मिथिलेश सिंह और परिजनों समेत ग्रामीण व हिंदु संगठन मामले को लव जिहाद करार दे रहे हैं। वहीं, गुरुवार को अभाविप के कार्यकर्ताओं ने शहर में मशाल जुलूस निकाला। और राज्यभर को लव जिहाद के शिकंजे में फंसने की भी बात कही।
इधर हत्याकांड का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसके मद्देनजर बिरनी इलाके के एसडीपीओ नौशाद आलम ने जांच में तेजी की है। घटना के 4 दिन बीत जाने के बावजूद पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिल पायी है जिससे साफ हो सके कि अनुराधा की मौत किस कारण से हुई। बताया जा रहा है कि अनुराधा के साथ दुष्कर्म का मुख्य आरोपी मो कैफ है। मगर पुलिसिया जांच में कैफ को दुष्कर्म में सहयोग देने की बात सामने आयी है। इधर, लव जिहाद के मामले में पुलिस सफाई दे रही है कि मामला अफेयर का है।
फिलहाल, मामले को देखते हुए अब पुलिस स्कूल के कई और छात्राओं से पूछताछ में जानकारी निकालने की तैयारी में जुटी हुई है।
