L19 Desk : झारखंड में आगामी बजट सत्र को लेकर 21 फरवरी को स्पीकर रबींद्रनाथ महतो की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक आयोजित की जायेगी। ये बैठक सत्र के सुचारू ढंग से संचालन और लोगों की जरूरतों और आकांक्षाओं से संबंधित ज्यादा से ज्यादा सवालों पर चर्चा कराने के उद्देश्य से रखी जायेगी। इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत अन्य दलों के नेता उपस्थित रहेंगे।
विधानसभा सचिवालय ने विभिन्न विभागों से समय पर बिल, प्रश्नों के जवाब भेजने का आग्रह किया है, ताकि सदन के संचालन के दौरान तकनीकि परेशानियों से निजात पाया जा सके। वहीं, 21 फरवरी को ही राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा समेत अन्य मामलों को लेकर अहम बैठक रखी गयी है।
इससे पहले 18 फरवरी को झारखंड कैबिनेट की मीटिंग होनी है, जहां कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। आपको बता दें कि आगामी 24 फरवरी से झारखंड विधानसभा में बजट सत्र शुरु होगा और 27 मार्च तक चलेगा। इस बार का बजट सेशन 20 दिनों तक चलेगा, 3 मार्च को सदन में मुख्य बजट पेश किया जायेगा।