L19 : रिम्स में 01 मार्च से अमृत फार्मेसी का लाभ मरीजों को मिलना शुरू हो जाएगा। अमृत यानी अफोर्डेबल मेडिसिन एंड रिलाएबल इंप्लांट्स फॉर ट्रीटमेंट की शुभारंभ 01 मार्च को होना है । इसमें किडनी, हार्ट, न्यूरो सर्जरी, कैंसर, डायबिटिज, ब्लड प्रेशर, ब्रेन की दवाएं अब सस्ते दामों में मिलेगी । भारत सरकार की स्वामित्व वाली एजेंसी एचएलएल के जरिए रिम्स में अमृत फार्मेसी का संचालन किया जाना है । एजेंसी के कर्मियों ने जानकारी दी है कि इसमें ब्रांडेड और जेनरिक दवाओं में 20 से 80 फीसदी तक की छूट दी जाएगी । कैंसर की दवा इरनोटिकन लगभग 74 फीसदी तक सस्ती मिलेगी । इसकी प्राइवेट में कीमत 4300 के करीब है, जबकि यह अमृत फार्मेसी में 1090 में उपलब्ध करायी जाएगी । इसी तरह कैंसर की ही इंजेक्शन ट्रस्टूजुमैब की कीमत सामान्य दुकानों में 56 हजार है वहीं यह अमृत फार्मेसी में 29 हजार के अंतर पर मिल जाएगी । 36 हजार की इंजेक्शन 50% सस्ते दाम यानी 18 हजार में ही मिलेंगी । ऑपरेशन में लगने वाले स्टेंट जिसकी कीमत बाजार में एक लाख है, उसे यहां 12 से 15 हजार में उपलब्ध कराया जाएगा । रिम्स में यह पहला केंद्र होगा जहां सर्जिकल आइटम्स भी उपलब्ध होंगे । आयुष्मान के रोगियों को भी इसका भरपूर लाभ मिलेगा । रिम्स प्रबंधन रेट कॉन्ट्रैक्ट कर इम्प्लांट को यहां से भी खरीद सकेगा ।