L19/Ranchi : रांची के बड़ा तालाब में जमे गाद को निकाला जा रहा है। इसके लिए नगर निगम की ओर से एंफीबियस एक्सकेवेटर मशीन का प्रयोग किया जा रहा है। बता दे की प्रतिदिन 80-90 टन गाद तालाब से निकाल कर रखा जा रहा है। पिछले 15 दिनों में 1200 टन गाद निकाला जा चुका है एंफीबियस एक्सकेवेटर मशीन तालाब के बीच से गाद निकालकर उसे किनारे में रख रही है।
हालांकि, निकाले गए गाद का उठाव नहीं होने के कारण मशीन को गाद निकालने में भी काफी दिक्कत हो रही है। इसे देखते हुए नगर निगम ने लोगों से गाद उठाने के लिए प्रस्ताव मांगा है। निगम ने लोगों से अपील की है कि शहर व आसपास का कोई भी व्यक्ति व प्रतिष्ठान गाद का उठाव करने के लिए नगर निगम में प्रस्ताव दे सकता है।
वही निगम ने लोगों से कहा कि यह गाद खेती के लिए बहुत ही उपजाऊ होगी। इसका उपयोग खाली जमीन को भरने, कृषि व बागवानी के लिए कर सकते हैं।खेती-किसानी से जुड़े लोगों की मानें, तो खेत में एक बार यह गाद डालने पर तीन वर्षों तक उस खेत में किसी प्रकार के खाद डालने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।