L19 DESK : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे की अनुमति दे दी है। हाईकोर्ट ने गुरुवार को इस मामले में अपना फैसला सुनाया। हाईकोर्ट ने एएसआई सर्वे रोके जाने की मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज कर दिया है। जिससे मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा है.। उन्हें उम्मीद थी कि उसकी दलीलों के बाद हाईकोर्ट इस मामले में वाराणसी के जिला जज के आदेश को बरकार नहीं रखेगा। इसके साथ ही ज्ञानवापी का एएसआई सर्वे नहीं किया जाएगा। हालांकि हाईकोर्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। अदालत का कहना है कि इस सर्वे से किसी को नुकसान नहीं है।