L19 DESK : झारखंड समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी है. इसे देखते हुए राज्यभर के केजी से लेकर आठवीं तक के स्कूली बच्चों की छुट्टी बढ़ा दी गयी है. राज्य के सरकारी से लेकर सभी प्राइवेट स्कूल अब 13 जनवरी तक बंद रहेंगे.
इस संबंध में शिक्षा विभाग ने शनिवार को पत्र जारी करते हुए कहा कि नौंवी से 12वीं तक की कक्षाएं पहले की तरह ही संचालित होंगी. लेकिन शीतलहर के कारण अत्यधिक ठंड पड़ने से स्कूल में पढ़ने वाले छोटे स्कूली बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में विभाग की ओर से केजी से लेकर आठवीं तक के सभी स्कूलों को 13 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दे दिए गए हैं. लेकिन जिला प्रशासन की ओर से यह भी आदेश दिया गया है कि सभी स्कूलों के प्रिंसिपल और कार्यरत शिक्षक सहित अन्य स्टाफ छुट्टी के दौरान भी नियमित रूप से स्कूल टाइम में उपस्थित होकर स्कूल के गैर शैक्षणिक कार्यों को पूरा करेंगे.
बता दें कि बच्चों के वींटर वेकेश्न खत्म होने के बाद कई स्कूल सोमवार यानी 6 जनवरी को खुलने वाले थे, जबकि कुछ स्कूल तो 3 जनवरी से ही खुल गये है, लेकिन शिक्षा विभाग के नये आदेश के बाद 6 जनवरी को भी स्कूलों में छुट्टी रहेगी.