L19 DESK : डुमरी विधानसभा उप चुनाव को लेकर हेमंत सोरेन सरकार और विपक्ष के बीच जम कर उठा पटक की जा रही है। पांच सितंबर को डुमरी विधानसभा उपचुनाव होना है जिसको लेकर डुमरी विधानसभा क्षेत्र में ताबड़-तोड़ इंडिया और राजग गंठबंधन दल के नेता चुनाव प्रचार व जनसभा कर रहे हैं। इस बार एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी और इंडिया गठबंधन के झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी से प्रत्याशी राज्य के मंत्री स्वर्गीय जगन्नाथ महतो की पत्नी बेबी देवी के बीच सीधी टक्कर देखी जा रही है। क्षेत्र में जगह-जगह दोनों पार्टियों की प्रत्याशी का चुनाव प्रचार और जनसभाएं हो रही है।
एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी की जीत सुनिश्चित करने के लिए डुमरी विधानसभा के चंद्रपुरा पंचायत अंतर्गत नर्रा ग्राम में निर्धारित जनसभा में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो पहुंचे थे। सुदेश महतो लगातार क्षेत्र में जन सभाएं कर रहे हैं उनके कार्यक्रम के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता झंडा और बैनर लेकर घुस गए और नारेबाजी करने लगे। इतना ही नहीं उन्हें झामुमो कार्यकर्ता जानबूझ कर उनकी सभा में घूसने लगे। जब उन्हें सभा में घुसने से रोका गया तो हाथा पाई और धक्का मुक्की की नौबत आ गई। दोनों ओर से अपने-अपने पार्टी के पक्ष में खूब नारेबाजी हुई और घंटो यह सिलसिला चलता रहा माहौल बिगड़ता देख स्थानीय पुलिस प्रशासन पहुंची जहां पुलिस ने कमान संभाला।
आजसू सुप्रीमो ने ने कहा मैं मंच से हमेशा झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं का आचरण देख रहा था। वे अपराधी की तरह हो गये हैं। मैं हमेशा से कहता हूं और आज अपराधी की तरह आचरण भी मैंने देख लिया वह चाहते थे कि मेरी यह सभा ना हो पाए हमें डिस्टर्ब किया जा रहा है लेकिन अब शासन प्रशासन और चुनाव आयोग को देखना है। मुझे अपनी बात और मेरे लोगों से मिलने से कोई नहीं रोक सकता हम लगातार संपर्क बनाए रखेंगे और यह दुनिया देख रही है और इसी गुंडागर्दी को तत्परता से खत्म करने के लिए पूरा गांव और डुमरी तैयार है यहां से ऐतिहासिक जीत होगी हमने कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल चुनाव आयोग को दिया है उसी की तहत आज जनसभा की जा रही थी जहां मैं अपने राजनीतिक जीवन में ऐसी गुंडागर्दी को पहली बार देखा है।