L19 DESK : आजसू पार्टी के हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो की अध्यक्षता में केंद्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक के दौरान मीडिया से बात करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि जनता से किए सभी वादे पूर्ण करने की दिशा में कार्य करे हेमंत सरकार, इनकी मंशा हमेशा से मुद्दों से भागने की रही है.
उन्होंने कहा राज्य के महिलाओं, किसानों, युवाओं के साथ हकमारी न हो यह सुनिश्चित किया जाए. सरकार की पहल में राजनीति दिखती है ईमानदारी नहीं. स्थानीय, नियोजन और विस्थापन नीति बनाने के साथ ही जातीय सर्वेक्षण का वादा भी सरकार को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए.
सुदेश महतो ने कहा समय के साथ राजनीति ने भी अपना चरित्र बदला है और इस बदली हुई परिस्थिति में उत्पन्न चुनौतियों का पूरी मजबूती से सामना करना है.
वहीं, उन्होंने कहा कि आजसू संघर्ष से घबराने वाली नहीं बल्कि संघर्ष से निखरने वाली पार्टी है. जनादेश के अनुसार हम मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. हम जनता की आवाज़ को सड़क से सदन तक पहुंचाने का काम करेंगे. राज्यवासियों की आवश्यकता के अनुरूप पूरी ऊर्जा के साथ पार्टी के सभी कार्यकर्ता कार्य करेंगे. चुनाव परिणाम को हम नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने के अवसर के रूप में देखते हैं. हमारी प्राथमिकता जनता की सेवा करना और उनके विश्वास को प्राप्त करना है इसके लिए हम पूर्व की ही तरह जनता के बीच में रहेंगे और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करेंगे.
आजसू पार्टी जनता के हक अधिकार की बेहतर प्रहरी बनकर लोगों के बीच में रहेगी. पार्टी के सभी स्तर और इकाइयों के पदाधिकारियों से फीडबैक लिया जा रहा है. फीडबैक के आधार पर भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी, संगठन विस्तार और मजबूती हमारी प्राथमिकता होगी.
इस दौरान चुनाव परिणाम की समीक्षा, पार्टी के भावी कार्यक्रमों और संगठन विस्तार समेत विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई. वहीं, बैठक में केंद्रीय पदाधिकारियों के साथ सभी जिला अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष और जिला महासचिव भी शामिल हुए.