L19 DESK : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. सत्र के दूसरे दिन मांडू विधानसभा से आजसू के एकलौते विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो विधानसभा के प्रवेश द्वार के पास धरने पर बैठ गए.
आपको बता दें कि तिवारी महतो रामगढ़ जिला के विभिन्न इलाकों में हो रही चोरी के खिलाफ धरना में बैठे थे और वो घटना की रोकथाम में सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. तथा घटना को अंजाम देने वालों चोरों को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे थे. आजसू विधायक के हाथ में एक पोस्टर था जिसमें लिखा हुआ था “रामगढ़ जिला के घाटों ओपी एवम कुज्जू ओपी क्षेत्र में विगत दिनों 22 घरों में हुई चोरी के घटना के अपराधियों को गिरफ्तार करो.”