L19 DESK : आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव बनमाली मंडल ने कहा है कि संथाल हूल के महानायक सिदो-कान्हू के बलिदान की अमर गाथा से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलती रहेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड की धरती वीरों और शहीदों की धरती रही है.
मंडल ने आजसू छात्र संघ द्वारा मोरहाबादी स्थित सिदो-कान्हू पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. आजसू के अन्य नेताओं–कार्यकर्ताओं द्वारा भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर उनके अदम्य साहस, बलिदान एवं संघर्ष को स्मरण किया गया, जिन्होंने आदिवासी समाज को स्वाभिमान और स्वतंत्रता का मार्ग दिखाया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बनमाली मंडल के अलावा हरीश कुमार, ओम वर्मा, चेतन सिंह, अजित कुमार, बबली महतो, सचित रंजन, बबलू मंडल, नीतीश महतो, रवि रोशन, राज सिंह, प्रियांशु उपस्थित रहे.