L19 : रामगढ़ उपचुनाव के नतीजे आने शुरू हो गये हैं । वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है ।
पंचावे राउन्ड मे 20000 हजार वोटों से आगे आजसू उमीदवार सुनीता चौधरी
तीसरी राउन्ड में भी आजसू प्रत्यासी सुनीता चौधरी 11817 मतों से आगे चल रही थी
पहले राउन्ड में सुनीता चौधरी को 12910 वोट मिलें
वहीं बजरंग महतो को पहले राउन्ड में 7072 वोट मिलें
बता दें कि रामगढ़ कॉलेज में तीन मतगणना कक्ष बनाए गये हैं । 40 टेबलों पर मतों की गिनती जारी है ।
27 फरवरी को विधानसभा उप चुनाव को लेकर 3.34 लाख मतदाताओं में से 67.89 फीसदी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था । वोटिंग के बाद कांग्रेस के बजरंग महतो, आजसू की सुनीता चौधरी, झापा के संतोष कुमार महतो समेत 18 उम्मीदवारों का भाग्य इवीएम में कैद हो गया था ।
मुख्य मुकाबला यूपीए समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो और एनडीए समर्थित आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी के बीच चल रहा है ।