L19/DESK : दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत भारत के तीन शहर शामिल हैं। इनमें दिल्ली टॉप पर है, जबकि कोलकाता तीसरे और मुंबई पांचवें नंबर पर है। स्विस ग्रुप की आइक्यू एयर के रियल टाइम डेटा के मुताबिक, इस लिस्ट में पाकिस्तान का लाहौर शहर दूसरे नंबर पर है।
आइक्यू एयर के वर्ल्ड एयर क्वालिटी इंडेक्स में रविवार सुबह 11 बज कर 45 मिनट पर दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 701 दर्ज किया गया। सुबह आठ बजे दिल्ली में एक्यूआइ 483 था। दिल्ली में पिछले चार दिनों से हवा जहरीली बनी हुई है। कोलकाता में आज एयर क्वालिटि इंडेक्स 206 और मुंबई में एयर क्वालिटी इंडेक्स 162 रहा। बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद करने का आदेश दिया है।
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने X पर बताया कि सोमवार से शुक्रवार तक पांचवी तक के स्कूल बंद रहेंगे। छठी से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन क्लास करने पर विचार हो रहा है। इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने 3 और 4 नवंबर को स्कूल बंद करने का निर्देश दिया था। इधर, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को केंद्र को लेटर लिखा। उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को पांच राज्यों दिल्ली, यूपी, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के पर्यावरण मंत्रियों के साथ इमरजेंसी मीटिंग करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के नियमों का उल्लंघन हो रहा है।