L19 : DGCA ने कहा है कि विमान के इंजन से तेल रिसाव की समस्या के कारण एयर इंडिया यूएस-दिल्ली फ्लाइट को स्वीडन के स्टॉकहोम के लिए डायवर्ट किया गया. लगभग 300 यात्रियों के साथ एयर इंडिया नेवार्क (US)-दिल्ली उड़ान (AI106) में तकनीकी खराबी आने के बाद स्वीडन के स्टॉकहोम हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की गई है. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक आपातकालीन लैंडिंग की सूचना मिलने के तुरंत बाद हवाईअड्डे पर बड़ी संख्या में दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया था.
विमान के इंजन में तेल रिसाव
DGCA के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बोइंग 777-300ईआर फ्लाइट के एक इंजन में तेल रिसाव हुआ था. जिस वजह से आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी थी. अधिकारी ने बताया कि ऑयल लीक के बाद इंजन को बंद कर दिया गया. इसके बाद विमान को स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम के एक एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया। DGCA के वरिष्ठ अधिकारी ने ने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला कि फ्लाइट के इंजन दो के ड्रेन मास्ट से तेल निकलता देखा गया था.
2 दिन पहले भी हुई इमरजेंसी लैंडिंग
आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट की किसी दूसरे देश में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी हो. दो दिन पहले ही न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के विमान को मेडिकल इमरजेंसी के कारण लंदन में आपातकालीन लैंडिंग कराना पड़ी थी. एयर इंडिया के उस विमान में लगभग 350 यात्री सवार थे. यह न्यूयॉर्क से दिल्ली के लिए नॉन-स्टॉप उड़ान थी.
4 दिनों में ये तीसरी घटना
इससे पहले रविवार को दुबई से तिरुवनंतपुरम आ रहे एयर इंडिया के एक और विमान (IX-540) के नोज व्हील में तकनीकी खराबी आने के बाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैडिंग करानी पड़ी थी. इस दौरान विमान में कुल 148 यात्री सवार थे। पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कर अनुरोध किया था. इसके बाद एयर इंडिया के विमान ने सुबह 5.40 बजे इमरजेंसी लैंडिंग की.रनवे पर उतरने के बाद विमान की जांच की गई, जिसमें सामने आया कि विमान के अगले हिस्से के पहिये की ऊपरी सतह हट गयी थी.