L19/Ranchi : गो एयरवेज के रद्द हो जाने के कारण रांची से दिल्ली सहित अन्य जगहों का किराया दोगुना से भी अधिक हो गया है। इस वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें, स्कूलों व कॉलेजों में फिलहाल गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं। इसी को देखते हुए बहुत से लोगों ने विमान व ट्रेन की बुकिंग कर बाहर घूमने का इंतजाम कर रखा था। हालांकि, विमान के रद्द हो जाने के वजह से ट्रेन की भी बुकिंग नहीं मिल पा रही है। क्योंकि ट्रेनों में सीट खाली नहीं है। मजबूरन, लोगों को अन्य विमानों में लगभग दोगुनी कीमत अदा कर के दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता सहित अन्य जगहों पर जाना पड़ रहा है।
गो एयरवेज के रद्द होने को लेकर चेंबर के संयुक्त सचिव सह हवाई टिकट कारोबारी शैलेश अग्रवाल ने कहा कि विमान कंपनी की मनमानी के कारण हमें भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण यात्री कहीं आने जाने से भी परहेज कर रहे हैं क्योंकि उन्हें दोगुना शुल्क देना पड़ रहा है। और उनकी मजबूरी का फायदा विमान कंपनियां उठा रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारा एलायंस कंपनियों से अनुरोध है कि वे अपने किराये को कम करें ताकि यात्रियों को परेशानी न हो।