L19 DESK : कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की नेपाल हाउस में भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य के 19 निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज का काम तय समय में खत्म होना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि पहले से बने भवनों के रख-रखाव पर भी ध्यान देना जरूरी है.
तय समय पर हो भवनों का निर्माण
शिल्पी नेहा ने अधिकारियों से कहा कि कृषि उत्पाद से जुड़े स्टोरेज भवनों का निर्माण तय समय पर होना चाहिए. इसके अलावा जर्जर लैम्पस और पैक्स के स्थान पर नए भवनों का निर्माण समय की मांग है. वहीं, इस बैठक में निर्माणाधीन 19 कोल्ड स्टोरेज के साथ अन्य छोटे कोल्ड स्टोरेज (Cold Storage) की भी समीक्षा की गई.
वहीं, मंत्री ने किसानों को समय पर बीज वितरण की भी बात कही. उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य में स्टोरेज की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए. इसके लिए भवन की जरूरत है तो भवन निर्माण विभाग, भवन उपलब्ध कराएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस बार मौसम अनुकूल था इसलिए धान की अच्छी पैदावार हुई है.