L19 DESK : 60-40 नियोजन नीति के विरोध में झारखंड बंद का असर 19 अप्रैल की सुबह से ही कई जिलों में नजर आ रहा है। बाजार में कुछ-कुछ दुकानें खुली हैं, हालंकी लंबी दूर की अधिकतर बसें नहीं चलीं। जगह-जगह पुलिस बलों की तैनाती की गई है ताकि विधि-व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।
शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती
इसके पूर्व सुबह आठ बजे से समर्थक सड़क पर उतरकर कई स्थानों पर रोड को जाम किया गया बोस चौक, बरगंडा चौक, दरवान चौक को जाम किया गया। बस स्टैंड रोड, महिला कालेज रोड, जेपी चौक बाजार बंद से प्रभावित है। जुलूस गुजरने के बाद कुछ दुकानें खुलती भी नजर आ रही हैं। बस पड़ाव से लंबी दूरी की कुछ बसें ही सुबह निकल पाईं। सरकारी कार्यालय, निजी प्रतिष्ठान, स्कूलों में बंद का प्रभाव नहीं है। प्रदर्शनकारी ने शहर में जुलूस निकाला है। पुलिस उनके पीछे-पीछे चल रही है।
बंदी ले रहा उग्र रूप
इधर, धनबाद के पुटकी में बंदी धीरे-धीरे उग्र रूप लेता नजर आ रहा है। यहां बंदी करने गए समर्थकों ने धनबाद-बोकारो के मुख्य मार्ग को 1 घंटे से जाम कर रखा है। मौके पर पुलिस मौजूद है, लेकिन कुछ भी नहीं कर रही है। शहर में शक्ति चौक के पास आदिवासी समर्थक संगठन ने टायर जलाकर विरोध किया।