L19/E. Singhbhum : पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर में अवैध शराब कारोबार तेजी से चल रहा है। लाइसेंसधारी शराब दुकानों में भी यहां तक कि महंगी शराब की बोतलों में पानी मिलाकर इसे बेचा जा रहा है। मिलावट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही हैं। इस प्रकरण के बाद उत्पाद विभाग अब एक्शन मोड पर आ गयी है। मिलावट की शिकायतें मिलने पर विभागीय टीम ने शनिवार की रात सिदगोड़ा विद्यापतिनगर स्थित शराब दुकान में छापेमारी की। यहां 9 लीटर पानी मिली शराब की बोतलों को बरामद किया गया। मिलावट में शामिल रहे दो कर्मचारी को पुलिस आबकारी थाना ले गयी। फिलहाल, इनसे पूछताछ जारी है।
पूछताछ के दौरान पता चला कि कर्मचारी सीलबंद शराब की बोतल का ढक्कन खोलकर शराब निकाल लेते हैं। इसके बाद इसी अनुपात में शराब में पानी मिलाकर बेचा जाता है। निकाली गयी शराब को नये बोतल में भरकर ग्राहकों को एमआरपी की दर पर बेच दिया जाता है। इससे होने वाले मुनाफे को कर्मचारी आपस में बांट लेते हैं।
गौरतलब है, पिछले दिनों आदित्यपुर में शराब दुकान के कर्मचारी द्वारा पानी मिलाने का वीडियो वायरल हुआ था। वहींं, बोतल में शराब के साथ पानी मिलाने की शिकायत लगातार विभाग को मिल रही थी. इसके बाद कार्रवाई शुरू की गयी है। जानकारी के अनुसार, अब तक इस मामले में कई कर्मचारियों को जेल भेजा जा चुका है। उत्पाद विभाग के दिये गये आंकड़ों के मुताबिक, अबतक 12 कर्मचारियों को गड़बड़ी करने के आरोप में पकड़ा गया है।