L19 DESK : धनबाद जेल में बंद अपराधी अमन सिंह की हत्या होने के बाद अब राजधानी के बिरसा मुंडा जेल परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जेल में मौजूद कर्मियों को भी किसी प्रकार का समान अंदर ले जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। यही नहीं बल्कि ड्यूटी के वक्त भी कर्मचारी अपने पास किसी तरह का मोबाईल फोन नहीं रख सकते है। जेल प्रशासन ने कर्मियों को यह निर्देश दिया है की अगर किसी कर्मचारी के पास ऑन ड्यूटी मोबाइल फोन मिलता है तो उनके खिलाप कड़ी कारवाई की जाएगी।
बता दे की इस आदेश के बाद गेट में प्रवेश करने के दौरान सभी कर्मचारीयों से तलाशी ली जा रही है। घर की चाभी से लेकर किसी तरह का सामान तलाशी के दौरान मिलता है तो उसे प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। सामान को गाड़ी या फिर अन्य जगह पर रखवाने के बाद ही कर्मियों को जेल के भीतर जाने की इजाजत दी जा रही है। बंद कैदियों के सामान भी तीन स्थानों पर चेक किए जा रहे हैं। कंबल, चादर, थैला आदि की गहनता से तलाशी लेने के बाद कैदी को दिए जा रहे हैं। यह देखा जा रहा है कि थैला में कोई आपत्तिजनक सामान तो नहीं है। अगर किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान पाया जाता है तो उसे तुरंत निकाल कर फेंक दिया जाता है। गौतलब है की इससे पहले जेल गेट में ही कैदियों के परिजनों द्वारा दिए गए समानों की जांच होती थी।