मारपीट में युवती की हुई मौत, साक्ष्य मिटाने के लिए ग्रामीणों ने शव को जलाया, वीडियो वायरल
L19/DESK : झारखंड में एक बार फिर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सरायकेला-खरसांवां के मॉब लिंचिंग कांड की तरह चतरा के बरैनी पंचायत की यह घटना है। घटना 30 जून की बतायी जा रही है। बरैनी पंचायत के मसूरियातरी गांव में ग्रामीणों ने एक प्रेमी युगल को ऐसी दर्दनाक सजा दी कि प्रेमिका की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। ग्रामीणों ने इस घटना के सभी साक्ष्य को मिटाने के लिए शव को न सिर्फ जला दिया, बल्कि पीड़िता के परिवार को तीन लाख रुपये दिलवाने का पंचों का आदेश भी सुनवाया। ग्रामीणों ने दोषियों के विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई नहीं करने की बजाय गांव में ही पंचायत बैठाया। मामले को रफा दफा कर करने की पूरी साजिश भी रची गयी। अब पुलिस की इंट्री से ग्रामीणों पर आफत आन पड़ी है।
घटना के बाद आनन फानन में मृत युवती का दाह संस्कार भी कर दिया गया, ताकि किसी प्रकार का कोई सबूत न रहे। चतरा के इस प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने इतना मारा की प्रेमिका की जान चली गयी। मॉब लिंचिंग की इस घटना पर जहां युवती की मौत हो गयी, वहीं प्रेमी युवक को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया गया। भीड़ ने बाद में पंचायत की बैठक तक बुलायी और पीड़िता के परिवार को मुआवजा तक दिलवा दिया। इस दिल दहला देनेवाली घटना का वीडियो अब सोसल मीडिया पर वायरल होने लगा है। इस घटना ने राज्य के सुदूरवर्ती इलाकों में चल रहे जंगलराज को बयां कर दिया है। घटना का वीडियो चतरा के एसपी को भी मिला, इसके बाद जिले के एसपी ने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं। पंचायत लगानेवाले लोगों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। ग्रामीण इस घटना को लेकर अलग-अलग बयानबाजी कर रहे हैं और जांच को भी प्रभावित करने की कोशिशों में लगे हुए हैं।